10 मार्च को देवरिया में भाजपा रचेगी इतिहास-अंतर्यामी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा प्रत्याशी अन्तर्यामी का बड़ा बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने एक्जिट पोल के नतीजे से खुश दिखे।आज औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर मतगणना की तैयारी के लिये आयोजित बैठक के बाद सभी ने विक्ट्री साइन बना पुनः उत्तर प्रदेश में बनने जा रही भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिये खुशी जाहिर किया।इस चुनाव में भाजपा देवरिया की सभी सातों सीट पर विजयी होगी,इसको लेकर भी नेताओ और पदाधिकारियों में खुशी था।इस दौरान चर्चा करते भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि जो रुझान जनपद के कोने-कोने से मिल रहे है,उससे स्पष्ट हो चुका है कि सातों पर भाजपा इस बार अपना झंडा फहराने जा रही है।जो देवरिया के लिये एक इतिहास बनने जैसा होगा।इस बड़ी जीत में निश्चित ही भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता है,जिस कार्यकर्ता की जितनी क्षमता थी उसने अपने उस क्षमता का पूरा प्रयोग भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिये किया है।भाजपा के सभी प्रत्याशी भी इस चुनाव में जो दिन रात एक कर श्रम किये,परिश्रम किये वो अपने लिये नही मेरा मानना है कि उन्होंने भाजपा के लिये श्रम किया,परिश्रम किया।
इस दौरान जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता,कृषि मंत्री ,पथरदेवा प्रत्याशी सूर्यप्रताप शाही,राज्य मंत्री,रुद्रपुर प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद,देवरिया सदर प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी,रामपुर कारखाना प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया, बरहज प्रत्याशी शाका मिश्रा, सलेमपुर प्रत्याशी विजय लक्ष्मी गौतम,भाटपाररानी प्रत्याशी सभाकुअर,जिलाउपाध्यक्ष अरुण सिंह,जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि, जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,जिलामहामंत्री रविन्द्र कौशल,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,सोशल मीडिया संयोजक तेजबहादुर पाल,कार्यालय मंत्री मारकंडेय गिरी,जितेंन्द्र प्रताप राव,अवधेश सिंह,अशोक पाण्डेय,हेमंत पाठक,बृजेश दूबे आदि रहे।