सदर प्रत्याशी पर टिप्पणी करना भारी पड़ा नेता जी को, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सीएम के सूचना सलाहकार और सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक पार्टी के नेता पर केस दर्ज किया है। आरोपित की ओर से की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई।
कोतवाली क्षेत्र के जेल चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में जानकारी मिली। वीडियो में एक पार्टी के नेता जय प्रकाश यादव, भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार व सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी के प्रति अभद्र टिप्पणी कर करते दिखे। पुलिस ने आरोपित जय प्रकाश यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तल्खी बढ़ रही है। नेताओं के समर्थक, सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं। मतगणना के बाद मारपीट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है। मतगणना का दिन नजदीक है। मतदान के समय बूथ पर और प्रचार के दौरान हुई छोटी-बड़ी बहस के साथ ही गांवों और शहर में तल्खी देखने को मिल रही है। स्थानीय खुफिया विभाग ने पुलिस के अफसरों को सचेत किया है कि हर गांवों पर नजर रखी जाए, ताकि मतगणना के बाद मारपीट की घटनाओं को रोका जा सके। सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग अपनी-अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। इस कारण आपसी विवाद हो सकता है। इसके लिए पुलिस का सोशल मीडिया सेल सक्रिय हो गया है। पुलिस को आशंका है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच रार बढ़ सकती है। ऐसे में समय रहते इस तरह के लोगों पर कार्रवाई कर दी जाए।
एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस सक्रिय है। सोशल मीडिया सेल विशेष नजर रखे है। अगर कोई गलत पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस के बीट अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र की सूचनाएं प्रतिदिन जुटाएं।