डीएम ने प्रशासन व पुलिस तथा आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों को प्रभावी कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु दिया निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना तिथि 10 तथा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अन्य प्रान्त निर्मित अवैध मदिरा की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित कराये जाने हेतु जनपद में प्रशासन व पुलिस तथा आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों को प्रभावी कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
गठित संयुक्त टीम करेगी संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराये जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों की भी सघन एवं आकस्मिक जाँच
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त टीमें जनपद में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित अवैध मद्य निष्कर्षण के अड्डों के विरुद्ध तथा अवैध मदिरा की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित करने के साथ-साथ आबकारी दुकानों की औचक चेकिंग कार्य भी सम्पादित करेगी। संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराये जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों की भी सघन एवं आकस्मिक जाँच करेगी।
निरीक्षण के समय दुकान पर उपलब्ध स्टॉक के बार कोड/क्यू० आर० कोड का होगा गहन परीक्षण
आबकारी दुकानों के निरीक्षण के समय दुकान पर उपलब्ध स्टॉक के बार कोड/क्यू० आर० कोड का गहन परीक्षण करेगी तथा निर्जन स्थलों पर संचालित आबकारी दुकानों का रेण्डम आधार पर चेकिंग करेगी। आबकारी दुकानों से निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा विक्रय की पुष्टि हेतु गोपनीय टेस्ट परचेज कार्य सम्पादित करेगी। आबकारी दुकानों पर स्थापित सी०सी०टी०वी० कैमरा के सुचारू रूप से निरन्तर क्रियाशील होने की पुष्टि करेगी। जनपद स्थित एफ0एल0 16/ 17 (स्प्रिट अनुज्ञापनो) तथा एफ0एल0-39, 40 व 41 अनुज्ञापनों (पेट्रोलियम डिपो) के साथ-साथ जनपद स्थित पेन्ट, थिनर तथा वार्निस की दुकानों पर सतत् निगाह रखेगी। जनपद स्तर पर मदिरा के खाली पौवों / शीशियों के क्रय/विक्रय कार्य में संलिप्त कबाड़ियों पर भी निरन्तर निगाह रखते हुये उनके कार्यकलापों पर भी निगरानी रखेगी। अवैध मदिरा के निर्माण/ विक्रय सम्बन्धी अभियोगों में लिप्त बन्द पड़ी फैक्ट्रियों को चिन्हित कर सतत् निगाह रखेगी। जनपद में स्थापित आबकारी दुकानों पर अंकित विभागीय टोल फ्री नम्बर 14405 तथा वाट्सअप नम्बर 9454466019 का व्यापन प्रचार-प्रसार कराते हुये उल्लिखित नम्बरों का अंकन आबकारी दुकानों पर कराया जाना सुनिश्चित करेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान समस्त टीमें कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वांछित सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित करेगी।