सलेमपुर के भारतीय स्टेट बैंक मेन गेट से बाइक हुई चोरी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से भारतीय स्टेट बैंक के मेन गेट पर बदमाशों ने करीबन 3:15 पर ग्रामसभा चेरो रामा शंकर गुप्ता गेट के पास अपनी बाइक खड़ा करके बैंक में पैसा निकालने के लिए अंदर गए उनको पता ही नहीं था कि बाइक चोर अपनी निगाहें बाइक पर लगाया हुआ था बाइक सवार बाइक खड़ा करके बैंक में योजनाबद्ध तरीके से प्रवेश किया तो गाड़ी संख्या यूपी 52 k77 37 नंबर की गाड़ी बाइक चोरों ने अपने हाथ की सफाई कर बाइक लेकर फरार हो गए बाइक मालिक के निकलने पर बाइक का पता नहीं चला इधर उधर देखने के बाद बाइक सवार परेशान होकर चारों तरफ तलाश करना शुरू कर दी फिर भी बाइक हाथ नहीं लगी अज्ञात बाइक चोरों का आतंक पूर्वांचल मैं बहुत लंबे समय से चल रहा है तमाम घटनाओं का पर्दाफाश भी हुआ फिर भी यह चोर अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं थाना कोतवाली में बाइक मालिक ने अपनी दरखास्त लिखकर थाना कोतवाली को सौंपने जा रहे हैं देर ना हो जाए इसलिए समाचार चारों तरफ अवगत कराने का काम कर रहे l