भ्रष्ट अधिकारियों ने कर दिया नगर का बंटाधार सड़कों पर जाम, मास्टर प्लान में रेखांकित खुले स्थान पर व्यवसायिक निर्माण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मास्टर प्लान के बड़े झोल हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रहा है परंतु पूरे शहर को जाम के झाम में उलझा कर मोटी धन उगाही कर महायोजना को तहस-नहस करने वाले जरा अपनी निगाहें पूरवा चौराहे पर डालें जहां महायोजना के अंतर्गत खाली स्थान में दर्जनों व्यवसायिक प्रतिष्ठान आपके भ्रष्टाचार की गाथा गा रहे हैं और वो भी 150 फिट तय सड़क को अतिक्रमण कर |
और ना सिर्फ पुरवा चौराहा, शहर के कोने कोने का यही हाल है सड़कों पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण, बिना पार्किंग के दुकाने, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल या कहे की पुरी तरह मास्टर प्लान के उलट शहर को बर्बाद करने की सदर एसडीएम कार्यालय की योजना, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित कुर्ला नाला का क्षेत्र है जिसके आसपास के क्षेत्रों में भू माफियाओं ने जबरदस्त प्लाटिंग की है और जल प्लावीत एरिया में सैकड़ों की तादाद में मकान खड़े हैं और भू- माफियाओ की प्लाटिग तैयार है, गांधीजी को देखकर |