बाइक की ठोकर से साइकिल सवार ब्यक्ति की हुई मौके पे मौत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव दुबे निवासी शकूर मियां उम्र करीब 68 वर्ष जो बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहाँ दिनांक 5 मार्च 2022 को गए थे लौटते समय 6 मार्च की सुबह साइकिल से करीब 7 अपने घर आ रहे थे कि खंडवा टोला की पुलिया के पास अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वह साइकिल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और लोगों को पहुंचने से पहले ही उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बनकटा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह को दिया। सूचना मिलते ही तत्काल अपने मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास करने के बाद जब वह शिनाख्त नहीं कर पाए तो उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिए।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/51bvDEySPFiVUEJcA