सोमवार को पूर्वांचल को सभा किये यह नेता
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पीएम मोदी महराजगंज में सभा करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रोड शो के अलावा पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, खजनी और देवरिया के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के गढ़रामपुर, सलेमपुर और रुद्रपुर में जनसभा संबोधित करेंगे। कुशीनगर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर व बस्ती में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खड्डा विधानसभा क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा करेंगे। बस्ती के हर्रैया में भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी की चुनावी सभा करेंगे। इसके अलावा भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन का शोहरतगढ़ में रोड शो करेंगे।
कांग्रेस : देवरिया के रुद्रपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो करेंगी। इसके अलावा गोरखपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खजनी,चौरी चौरा में जनसभा करेंगे।
बसपा : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गोरखपुर के भटहट और महराजगंज के निचलौल में सभा करेंगे।
समाजवादी पार्टी : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बस्ती के सदर विधान सभा और संतकबीर नगर के खलीलाबाद में चुनावी सभा करेंगे।
ओवैसी और चंद्रशेखर भी मैदान में : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर गोरखपुर में रोड शो करेंगे तो आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल मुस्लमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे।
अपना दल : अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के डिड़ई बाजार, शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता विद्या मंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल उदयराजगंज के अलावा संतकबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगी।
निषाद पार्टी : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद व सांसद प्रवीण निषाद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता विद्या मंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल उदयराजगंज में संयुक्त जनसभा करेंगे।