जनता के समस्याओं के निस्तारण के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करुंगा-कामरेड सतीश कुमार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सोमवार को सोहनाग मोड़ – सलेमपुर में कामरेड सतीश कुमार के पक्ष मे सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन हुआ. सभा की मुख्य अतिथि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलिट ब्यूरो की सदस्या पूर्व सांसद कानपुर कामरेड सुभाषिनी अली रहीं. सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार कामरेड सतीश कुमार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मान किया है कि अगर कोई नेता चुनाव लड़ रहा है तो वह सतीश है जिसने विचार और सिद्धान्त से कमी भी समझौता नहीं किया.अन्य उम्मीदवार अपने चरित्र को गिरवी रखकर कभी इस दल तो कभी उस दल से इस बार भी चुनाव लड रहे हैं और पहले भी लड़ते रहे हैं और यही वजह है कि जनता को केवल और केवल निराश किया है.कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो एक साल के अन्दर ही सड़कों को दुरुस्त करने का काम करूंगा, अस्पतालों में डाक्टर्स की नियुक्ति कराने का काम करूंगा, न्याय पंचायत स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराऊँगा, ट्रेनों के ठहराव के लिए बड़ा आन्दोकन करूंगा , मुन्सफी न्यायालय स्थापित कराने के लिए विधानसभा में जोरदार आवाज बुलन्द करूंगा, नौजवानों को रोजगार मिले इसके लिए भर्ती निकलवाने के लिए सदन में दबाव बनवाऊंगा, पुरानी पेंशन की बेहाली के लिए दबाव बनाऊँगा, जनता के समस्याओं के निस्तारण के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करुंगा, आंगनबाड़ी मे कार्यकर्त्री, रोजगार सेवक , दाई आदि परमानेन्ट करवाने के लिए सदन में सफल प्रयास करूंगा. किसी भी सूरत में सलेमपुर के सम्मानित जनता का पुलिसिया उत्पीड़न एवं अन्य तरह का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा | जनता के लिए हमेशा सक्रिय रहुंगा, ताकि जनता गर्व कर सके कि उन्होंने किसी को विधायक बनाया है सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कानपुर सुभाषिनी अली ने कहा कि इस प्रदेश और देश की सरकारों ने अपने जनविरोधी क्रियाकलापों से जनता को हर मोर्चे पर परेशान कर दिया है. महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता का जीना हराम हो गया है और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर इन सरकारों ने लोगों के आपसी भाईचारे को खतरे में डाल दिया है और देश के सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है, जिससे नौकरी से आरक्षण तक सब खतरे में पड़ गया है. इन सरकारों ने हर मोर्चे पर जनता को निराश कर दिया है इसलिए इस सरकार का जाना बहुत ही जरुरी है.इस सरकार को विदा करें एवं
सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे ईमानदार एवं कर्मठ माकपा प्रत्याशी कामरेड सतीश कुमार को हंसिया , हथौड़ा , तारा वाला बटन दबाकर जीताने का काम करें. इस मौके पर शिव शंकर प्रसाद, प्रेमचन्द्र यादव , हरेकृष्ण कुशवाहा , नियाज अहमद , सुशील यादव , रामनिवास यादव , गंगा देवी , बृजलाल भारती , अरुण कुमार सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया और सतीश कुमार को जीता कर विधानसभा में भेजने की अपील किया.