चार दुकानदारों पर आपदा अधिनियम का केस हिन्दुस्तान टीम,देवरिया Newswrap Fri, 14 Jan 2022 04:01 AM चार दुकानदारों पर आपदा अधिनियम का केस
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर पुलिस ने चार दुकानदारों के खिलाफ आपदा अधिनियम में केस दर्ज किया है। कोतवाली के एसआई रमेश कुमार सिंह गुरुवार को अपने हमराहियों के साथ नगर में भ्रमणशील थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पहुंचे तो नगर के गांधी चौक के समीप एक रजाई के दुकानदार बिना मास्क के कार्य करते मिले। पहले सूचना होने के बाद भी छ: लोग बिना मास्क के मौजूद मिले। पुलिस ने चार दुकानदार कोतवाली के बिगही गांव निवासी छोटेलाल पुत्र मोहन रौनियार, गांधी चौक हनुमान मंदिर निवासी दीपक विश्वकर्मा पुत्र नेपाल, लार क्षेत्र के गौरी अमेठिया गांव निवासी अशरफ अली पुत्र मिल्टन सलाहाबाद निवासी बच्चा लाल पुत्र रामचन्द्र लाल के खिलाफ धारा 188, 269 एवं 51बी के तहत केस दर्ज कर ली। कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि गांधी चौक के समीप चार दुकानदार बिना मास्क के ग्राहकों को भी बैठाए थे। इस मामलें में आपदाअधिनियम में केस दर्ज कर चारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।