पुलिस/प्रशासन द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पुलिस/प्रशासन व अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, सैकड़ो लीटर कच्ची शराब व हजारों लीटर लहन नष्ट, 10 धधकती भट्ठियों को तोड़ा गया*
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में आज दिनांक 13.01.2022 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री कपिलमुनि सिंह, के नेतृत्व में थाना लार पुलिस टीम , SSB 52/F जनपद देवरिया, एवं आबकारी निरीक्षक देवरिया की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महाल मंझरिया घाघरा नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी छापेमारी मे लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इस दौरान नदी के किनारे कई ड्रमों में भारी मात्रा में लगभग 4,000 लीटर लहन बरामद हुआ जिसको मौके पर नष्ट किया गया । एवं 10 धधकती भठ्ठियों को नष्ट किया गया । संयुक्त टीम के मौके पर मौजूद रहकर अगल-बगल क्षेत्र मे भ्रमण कर अवैध शराब बनाने वालो के विरुध्द दबिश दी गयी।
बरामदगी का विवरणः-
100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 4,000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. *श्रीमती गुंजन द्विवेदी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी* सलेमपुर देवरिया
2. *श्री कपिलमुनि सिंह क्षेत्राधिकारी* सलेमपुर देवरिया
3. श्री बरजो सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लार देवरिया मय फोर्स
4. श्री संदीप आर्या सहायक सेनानायक SSB 56/F
5. श्री मनीष कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक देवरिया मय फोर्स