अंत्योदय कार्ड धारकों को अगले तीन महीने की चीनी फ्री दी जाएगी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अंत्योदय कार्ड धारकों को अगले तीन महीने की चीनी फ्री दी जाएगी। अभी तक प्रतिमाह एक किलो 18 रुपये में दी जा रही थी। जनवरी, फरवरी व मार्च माह की तीन किलोग्राम चीनी फरवरी माह में एक साथ फ्री दी जाएगी। प्रदेश कैबिनेट द्वारा शनिवार को कैबिनेट बाइ सर्कुलेशन यह फैसला लिया गया। प्रदेश में 40 लाख अंत्योदय कार्ड और 1.30 करोड़ लाभार्थी हैं। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2021 को मंजूरी दी। इसके तहत यह व्यवस्था दी गई है कि उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग में अध्यक्ष के न होने पर वरिष्ठ सदस्य अग्रिम व्यवस्था होने तक कामकाज संभालेंगे।
साभार