विकास भवन में मतदाता सेल्फी प्वाइंट का किया गया उद्घाटन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाता जागरूकता हेतु किए गए पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आने वाले समय में मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में जागरूक करने हेतु कार्य योजना पर विमर्श किया गया।
इस क्रम में प्रत्येक विधानसभा से 100 ऐसे बूथों का चयन किया गया जहां पर मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। उन बूथों पर विशेष अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति पर विमर्श किया गया। बैठक में महिला मतदाताओं के नामांकन प्रतिशत बढ़ने के सकारात्मक परिणामों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी स्वीप नोडल ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विकास भवन में मतदाता सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, प्रभारी डायट प्राचार्य डॉ प्रसून सिंह, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी, राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडे स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।