जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई संपन्न जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला एकीकरण समिति की बैठक आज गाँधी सभागार, विकास भवन देवरिया में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने की। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए। एकीकरण समिति के द्वारा समाज में आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एकीकरण समिति के पुनर्गठन हेतु मा० सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगली बैठक के पूर्व समिति के पुनर्गठन का कार्य कर लिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य अनिल कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक विज्ञान क्लव द्वारा किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों एवं आगन्तकों का स्वागत किया एवं एकीकरण समिति का उद्देश्य के सम्बन्ध में अवगत कराया।
बैठक में राजू मणि प्रतिनिधि, देवन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आलोक पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०) श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, डा० शोभा शुक्ला, वरिष्ठ चिकित्सक अरूण कुमार वर्नवाल, श्रवण चौरसिया, ए०डी०पी०आर०ओ०, मृत्युन्जय प्रसाद चतुर्वेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (ए). गोविन्द तिवारी, प्रभारी परियोजना अधिकारी (नेडा) दामोदर सिंह ग्रन्थी गुरुद्वारा राजेश नारायण, उत्तराधिकारी हनुमान मंदिर, संजय पाण्डेय परियोजना निदेशक, कृष्णकान्त राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी व कमलेश पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य इत्यादि सम्मिलित हुये।