चोरी की 37 मोटरसाइकिलों के साथ पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बनकटा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए मोटरसाइकिल चोरों को जेल भेज दिया है।
थाना बनकटा पुलिस रामपुर बुजुर्ग पर मुखबिर की सुचना पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दरमियान वहां से गुजर रही एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोक लिया और पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों से मोटरसाइकिल के कागज दिखाने को कहा तो दोनों मोटरसाइकिल सवार शातिर भागने लगे। भाग रहे दोनों शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक वाहन चोर है।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोरों को दबोचा है इनके नाम क्रमशः आसिफ अंसारी उर्फ़ सोनू अंसारी पुत्र मोहम्मद इलायस निवासी (बिर्मापट्टी बाजार )खामपार व बीरु कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी लक्ष्मीपुर भींगारी बाजार ) और उनके निशानदेहि पर तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करके शातिर वाहन चोरों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पांचो शातिरों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्रीपति मिश्रा द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु बीस हज़ार रूपये से पुरसस्कृत किये जाने की घोषणा की गई |