शिक्षा मित्र की मार्ग दुर्घटना में मौत,एक घायल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0ओर0) देवरिया जिले के लार/सलेमपुर मईल थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौता मे शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हरेंद्र प्रजापति पुत्र स्व. तिलक धारी प्रजापति की चकरा के समिप मार्गदुर्घटना में मौत हो गई हैं ये पल्सर मोटसाइकिल से बट्टी के तरफ से आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन के चपेट मे आ गये इनके साथ मोटरसाइकिल पर उपेंद्र साथ में थे जिनकी हल्की चोट आई हैं खबर लिखें जाने तक यूवक के परिजन देवरिया अस्पताल पहुंच गये थे।
इस संबध मे मईल थाने से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि मौत की सूचना मिली हैं पर कोई तहरीर नहीं मिली है।