अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 गुमटी जलकर राख – लाखो का नुकसान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुंदू चौराहा पर स्थित गुमटियों में आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाया। तब तक चार गुमटी जल गई थी।
बता दें कि खुखुंदू चौराहे पर दीपचंद मद्धेशिया की सब्जी, मोहन की चाट की दुकान, शिवकुमार की जूता -चप्पल और अर्जुन का फल की दुकान थी। शुक्रवार रात दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी बीच देर रात अज्ञात कारणों से आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें देख चौराहे के लोग एकत्रित हो गए और बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके
एक लाख से अधिक का हुआ नुकसान
इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाया। आगजनी से चारों गुमटियो में लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही दुकानदार भी घर से चौराहे पर पहुंच गए। आग लगने के बाद दुकानदार सन्न रह गए। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।