थाना लार को चला रहे समाजवादी पार्टी के लोग-अरुण कुमार सिंह गुड्डू
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे लार थाने से एक गंभीर मामला सामने आ रहा हैं जहाँ अरुण कुमार सिंह गुड्डू का कहना हैं की लार थाने को अपने अनुसार चला रहे हैं समाजवादी पार्टी के लोग l
जानकारी के मुताबिक थाना लार के भ्रष्टाचार की जननी इंस्पेक्टर विजय सिंह व मुंशी यशवंत यादव की वजह से पीड़ितों को नहीं मिल पा रहा है न्याय
11 दिसंबर 2021 को सुबह 9:30 बजे गया गिर वार्ड लार निवासी बजरंगी यादव पुत्र स्वर्गीय रामदत्त यादव अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी इनके विपक्षी गण धारदार हथियार व कुदाल लेकर आए और इनका रास्ता काटने लगे जब बजरंगी यादव मना किए तो वह सभी जान से मारने की नियत से बजरंगी यादव को बुरी तरीके से जान से मारने की नीयत हमला कर मारने पीटने लगे तब बजरंगी यादव चिल्लाने लगे उनकी आवाज सुन उनका बड़ा लड़का मनोज यादव व भीम यादव पहुंच कर उनको छुड़ाने लगे तब तक वह विरोधी बजरंगी यादव के दोनों लड़कों पर धारदार हथियार से हमला कर दिए जिसमें मनोज यादव का सर फट गया भीम यादव की उंगली कट गई वह बजरंगी यादव के सर पर गंभीर चोट लगी व बजरंगी यादव का एक दांत टूट गया लोगों के बीच बचाव करने से किसी तरह से इन सबकी जान बची तब तक पुलिस आ गई दोनों पक्ष को थाने ले गई सुबह की घटना दोपहर में 2:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पर दवाई इलाज व मेडिकल हुआ और एक्स-रे के लिए देवरिया रेफर किया गया तहरीर और चोट लगने की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 323,324,325 व 452 में मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए मगर थाना लार के इंस्पेक्टर विजय सिंह व मुंशी यशवंत यादव की भ्रष्टाचार की वजह से एनसीआर दर्ज की गई धारा 323 लगाई गई पीड़ित को कैसे मिलेगा न्याय कुछ पुलिसकर्मी योगी जी को बदनाम करने की नियत से कार्य कर रहे हैं एप्लीकेशन की फोटो कॉपी मेडिकल की फोटो कॉपी और पीड़ित का चोट वीडियो मैं प्रस्तुत कर रहा हूं जानकार लोग खुद ही बताएं क्या जो मैंने लिखा है गलत है अगर मेरा लिखा सही है तो इंस्पेक्टर लार व मुंशी यशवंत यादव पर विभाग द्वारा दंडित किया जाए
अभी इस झगड़े में कठोर कार्रवाई हुई नहीं की तब तक बावन पाली गोसाई में 15 दिसंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे के आसपास वर्तमान प्रधान व उसके साथियों द्वारा मनवासी देवी पत्नी रामायण साहू की जमीन की बिबाद पर घर मे घुस कर धार दार हथियार से बहू शकुंतला व नाती राजा गुप्ता को बुरी तरह से जानलेवा हमला कर बुरी तरीके से घायल कर दिए जिसमे शकुंतला देवी व राजा गुप्ता बुरी तरीके से घायल हो गए जिनका उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है इस संबंध में इंस्पेक्टर लार पूछने पर बदतमीजी से बात कर रहे हैं जिनके बात की ऑडियो मैं आप सभी को भेज रहा हूं ऐसी ही कार्यशैली लार थाने की रही तो 2022 में योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री कैसे बनाया जा सकता है लार थाने को समाजवादी पार्टी के लोग चला रहे हैं अगर 24 घंटे के अंदर इंस्पेक्टर लार पर कार्रवाई नहीं होती है तो मैं दोनों पीड़ितों को लेकर 2 दिन बाद माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर रिकॉर्डिंग सहित सारी समस्याओं से अवगत कराऊँगा
अरुण कुमार सिंह गुड्डू
हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री देवरिया
प्रभारी सलेमपुर लार व भागलपुर ब्लॉक
मनोनीत सदस्य एसपीसीए उत्तर प्रदेश सरकार