सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनके स्टाफ के वीर योद्धाओं की शहादत को याद किया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर के बापू इंटर कॉलेज परिसर में 52 वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के केड्ट्स ने प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं मिसेज रावत सहित उनके स्टाफ के वीर योद्धाओं की शहादत को याद करते हुए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेटों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए “वीर:वीरेण पूज्यते” के भाव के साथ उन्हें याद किया। उनके योगदान को याद कर उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए उनके मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता का संज्ञान लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य चौरसिया ने जहां केंडल जलाकर एवं पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके योगदान से कैडेट्स को परिचित कराया वही एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी ने सभी उपस्थित कैडेट्स संग सलामी एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर नायक को जीवन मे सदैव याद रखने एवं प्रेरणादायक नायक को कभी न भूलने की बचन ली।
इस दौरान एसयूपी विश्वजीत शर्मा, रविशंकर शुक्ल, शुभम राव, शिवांगी दुबे, अनुराधा, कंचन यादव ,नंदिता यादव ,आरती विश्वकर्मा, सोनी कुमारी आदि कैडेट्स ने कार्यक्रम में समस्त शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं ब्यक्त की।