अभियोजन विभाग द्वारा ई – प्राशीक्यूशन प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे ई-प्राशीक्यूशन प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजन बृहस्पतिवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय परिसर में अपर महानिदेशक अभियोजन के निर्देश पर दो दिवसीय – प्राशीक्यूशन प्रशिक्षण व कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक अभियोजन राजीव कुमार द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता एवम् अपर जिला शासकीय अधिवक्ता तथा अभियोजन सर्वंग के सभी अधिकारियों को शासन के मुख्य प्राथमिकता कानून व्यवस्था में पारदर्शी एवम् उन्नत अभियोजन प्रणाली तथा ई- प्राशीक्यूशन ‘ के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ किया । इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभियोजक गणों को दिन – प्रतिदिन के किये गए कार्यों की अधिक से अधिक पोर्टल पर फिडिंग का निर्देश का निर्देश दिया गया | E- ‘ प्रोसीक्यूशन ‘ के नोडल अधिकारी अनंत कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी संदर्भित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुऐ डाटा – फिडिंग में होने वाले दिन – प्रतिदिन के समस्याओं का निराकरण किया गया । तथा उपस्थित समस्त अभियोजकों द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप पोर्टल पर अधिक अधिक फिडिंग किये जाने का संकल्प लिया गया।इस कार्यशाला के दौरान आशुतोष सिंह , मनीष सिंह , नितेश पाण्डेय , दानिश जमाल , शिवपाल सिंह , व्यास सिंह , देवेश त्रिपाठी एवं जनपद के सभी अभियोजक गण उपस्थित रहें