थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया
1 min read
रिपोर्ट – मो सद्दाम हुसैन
आज दिनांक 16.11.2020 को चैकी प्रभारी गरूणपार उ0नि0 विपिन कुमार मलिक मय हमराही, क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कसया ढ़ाला से माल गोदाम वाली रोड के पास नीरज सिंह की लकड़ी की टाल के पीछे़ जुआ खेल रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बताये गये पते पर दबिस दिया गया जहाँ कुल 07 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। चैकी प्रभारी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूॅछे जाने पर उनके द्वारा अपना नाम 01.ओमप्रकाश वर्मा पुत्र हल्दर वर्मा निवासी-421/18 लकड़ी हट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया 02.मनीष त्रिपाठी पुत्र विनोद त्रिपाठी निवासी-बाल कृष्ण पाण्डेय का मकान लकड़ी हट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया 03.सरफराज पुत्र स्व0 शरीफ हुसैन निवासी-अमर ज्योति चैराहा म0नं0 108 थाना कोतवाली जनपद देवरिया 04.अजय सिंह पुत्र वकील सिंह निवासी-म0नं0 381 गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया 05.विजय गुप्ता पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता निवासी-म0नं0 42 अमर ज्योति रोड गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया 06.गुलशन मिश्रा पुत्र सुधाकर मिश्रा निवासी-अम्बेडकर नगर रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया 07.राजकुमार जायसवाल पुत्र सुशील कुमार जायसवाल निवासी-गरूणपार म0नं0-390 थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया व मौके से ताश के 52 पत्ते व मालफड के रूप मे 8550/- रूपये एवं जामा तलाशी से 5150रू0, इसप्रकार कुल 13700रू0 बरामद किया गया, इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Top1 India News Deoria