सांसद कमलेश पासवान ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
1 min read
रिपोर्ट – मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के गगहा के डुमरी गांव में नाबालिक बच्ची की जहां 12/11/20 को 8 साल की बच्ची अनीता पुत्री रामचंद्र को गांव का ही जयवीर पुत्र चंदेलाल अगवा कर हत्या करके शव प्लास्टिक के बोरी में भर कर राप्ती नदी में फेंक दिया था जो तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद कल यानी रविवार को एसडीआरएफ की टीम को बच्ची का शव जीवकर के त्यागी बाबा मंदिर के पास राप्ती नदी में मिला था । आज सांसद श्री कमलेश पासवान जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिजनों का हालचाल जाना तथा आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए सरकार से अपील की और पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किए तथा पीड़ित परिवार को आवास दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारी से बात की इसके साथ ही उन्होंने गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को आवास दिलवाने की बात कही । इस मौके पर ग्राम प्रधान हलचल सिंह, और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
Top1 India News Deoria