पैसे निकालने के लिए आमजन हो रहे परेशान, एटीएम के बाहर कई घंटे लंबी लाईन में खड़े रहकर निकाल पा रहे राशि
1 min read
रिपोर्ट :- मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के सलेमपुर में सभी ब्रांच के एटीएम चालू न रहने के कारण पैसे निकालने के लिए एटीएम धारकों को घंटों लाइन में खड़ा हो कर नंबर का इंतजार करना पड़ता है जिससे लोग बड़ी लाइन देखकर लोग दूसरे एटीएम पर जाते हैं की इमजेंसी में पैसा निकाल सके तो पता चलता है कि एटीएम खराब, या सर्वर डाउन, या कैश नहीं है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना आता है कहने को तो सलेमपुर में बिसो एटीएम खुले हुए हैं पर कोई सुचारू रूप से चालू नहीं रहता जिससे लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः लोगों ने भारी गुस्सा व्याप्त किया बैंक कर्मियों से सभी एटीएम को चालू किये जाने का मांग किया।
Top1 India News Deoria Uttar Pradesh