01 जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट:- अजय पाल विश्वकर्मा
प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया श्री राम समुझ प्रभाकर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि संदीप उर्फ पप्पू पासी पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती जिलाबदर होने के बावजूद घर पर निवास कर रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मयहमराह तत्काल पहुंचकर जिलाबदर अभियुक्त संदीप उर्फ पप्पू पासी निवासी उपरोक्त को जिलाबदर होने के बावजूद घर पर निवास करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 258/ 2020 धारा 10/11 उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम ने अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
Top 1 India news