श्रावस्ती मे बहुजन समाज पार्टी द्वारा 14वा परिनिर्वाण दिवस का आयोजन हुआ संपन्न
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
जनपद श्रावस्ती: के भिनगा अरविंद पैलेस हाल में बहुजन समाज पार्टी की ओर से मान्यवर काशीराम साहब
संस्थापक बामसेवक डीएस 4 बीएसपी के 14वा परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर ओ0पी त्रिपाठी जी मुख सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मंडल व पूर्व एमएलसी जी रहे
एवं विशिष्ट अतिथि हरीश चंद्र गौतम मुख सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मंडल व
श्याम जीत चक्रवर्ती मुख सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मंडल रहे
तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार गौतम व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सहज राम सिद्धार्थ ने किया
वही मुख्य अतिथि डा0ओ0पी त्रिपाठी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है
आए दिन चोरी डकैती बलात्कार जैसी घटना होती रहती हैं और योगी सरकार इसे रोकने में विफल है
हाथरस व बलरामपुर की घटना जंगलराज का सबूत है
वहीं बीएसपी नेता आनंद बाल्मीकि ने कहा की हाथरस व बलरामपुर में जो घटना हुई है बहुत ही निंदनीय है उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसे बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अजहर हुसैन मंसूरी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह लोग क्षेत्र में निकलकर पूर्व में किए गए बीएसपी के कार्यों को जनता को बताएं जिससे पार्टी को मजबूत किया जा सके
कार्यक्रम मे पूर्व जिला अध्यक्ष अकबर अली जी
व मुख सेक्टर प्रभारी नंद कुमार राय जी एवं सेक्टर प्रभारी, मंगल प्रसाद मौर्या, जनार्दन राजभर, श्री राम अचल गौतम, श्री आनंद बाल्मीकि तथा अजहर हुसैन मंसूरी राजेंद्र प्रसाद गौतम विधानसभा अध्यक्ष भिनगा, इबरार खान जिला कमेटी के साथ विधानसभा कमेटी सेक्टर अध्यक्ष तथा साहब कांशीराम जी के अनुयाई तथा पार्टी के शुभचिंतक भी मौजूद रहे कार्यक्रम मे बताया गया कि आप
लोग मा0 काश माननीय काशीराम जी के बताए गये रास्ते पर चलकर और बसपा को मजबूत कर काशीराम जी के चाहत के अनुसार 2022 में बसपा की सरकार बनाकर बहन कुमारी मायावती जी को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनना है/
Top1 India News