सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से होनिस्तारण-जिलाधिकारी कागज पर नहीं धरातल पर दिखना चाहिएशिकायतों का निस्तारण- जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 06 अक्टूबर 2020
कागज पर ही नहीं धरातल पर शिकायतों कानिस्तारण दिखना चाहिए अब यदि किसी विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारानिस्तारण मैं फर्जी निस्तारण पाए गए तोसंबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चितकी जाएगी । उक्त निर्देश तहसील इकौना मेंआयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकरउनका निराकरण करने के दौरान जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों कोफरियादियों की हर समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करना होगा यदि निस्तारण की समीक्षा केदौरान किसी भी शिकायत का निस्तारण फर्जी पाया गया तो संबंधित विभागीयअधिकारियों इन कर्मचारियों को जिम्मेदार मानते थे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाईसमिति की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस की दूल्हा राघव निवासी राजेश कुमार ने आवेदन पद देकर अवगत कराया कि उनका साथ यूनिट का राशन कार्ड बना था जिसमें से चार यूनिट कर दिया गया है बार-बार दौड़-धूप के बाद भी यूनिट नहीं बढ़ाया जा रहा है इस प्रकरण कोगंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेसंबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाईकरने का निर्देश दिया है। वही अवधूत नगर निवासी जवाहर ने पैमाइश कराकर उनके जमीन का कब्जा दिलाने चेतिया मुरार निवासीरमेश ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाई,सम्बन्धित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को कार्यवायी करने का निर्देश दिया है। सम्पूर्णसमाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने अपने विभाग सेसम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतोंको गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चितकरें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भीथानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही वरतने की शिकायत मिली तोनिश्चित ही समन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कीजायेगी। सम्पूर्णसमाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में कुल 239 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों केसमय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्धकराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगामें 136 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 06 शिकायतों का निस्तारणकिया गया। तहसील जमुनहा में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक राम फेरनपांडे, उप जिलाधिकारी इकौना राजेश मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, अपर पुलिस अधीक्षक बी.सी. दुबे, तहसीलदार इकौना शिवध्यानपाण्डेय ,जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी किरन, जिला कृषिअधिकारी ,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे/
Top1 India news