नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना गरीबो के लिए है वरदान नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत रामकिशोर को मिला 78000 रुपये का ऋण अनुदान
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 05 अक्टूबर 2020
नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना गरीबो के लिए है वरदान
नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत रामकिशोर को मिला 78000 रुपये का ऋण अनुदान
नगरीय /व्यावसायिक क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा के नीचे निवास करने वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए दूकान निर्माण योजना संचालित की जा रही है जो समाज कल्याण विकास विभाग के उतर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति के इच्छुक एवं पात्र ब्यक्तियो के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 78000रूपये के धनराशि दी जा रही है
इस योजना के अन्तर्गत निवासी विकास खण्ड गिलौला के खैरकला ग्राम के रामकिशोर को दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत 78000 रुपए का ऋण दिया गया जिसमे 10000 रुपये का शासकीय अनुदान तथा शेष 68000 रूपये का ब्याजमुक्त ऋण है इस धनराशि से रामकिशोर ने अपनी स्वयं की भूमि में दुकान का निर्माण किया जिसमे वह अब साइकिल मरम्मत के दुकान चला रहे है और प्रदेश सरकार को इस योजना हेतु धन्यवाद देते है /
Top1 India news