पारिवारिक लाभ योजना के माध्यम से सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलने पर मिली राहत – बिन्दु देवी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 29 सितम्बर 2020
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि यदि परिवार का कमाने वाला सदस्य मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार का बुरा हाल होता है क्योंकि घर में कमाने वाला कोई ना हो तो घर का गुजारा बसर करना मुश्किल हो जाता है किसी समस्या को नजर में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आरंभ किया है ताकि जो मुखिया घर में कमाता था उसके चले जाने के बाद भी उनको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस योजना से लाभान्वित हुई विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत मझौवा सुमाल की बिन्दु देवी से जब बात की गयी तो वे रून्धे स्वर में बताती है कि हमारे पति स्व0 अनुज तिवारी की गम्भीर बीमारी से मृत्यु हो जाने पर हम सब बिलकुल टूट गये थे क्योकि उनके अलावा घर का खर्चा और देखभाल करने वाला और कोई नही था। सरकार ने इस दुःख की घड़ी में डी0बी0टी0 के माध्यम से हमारे खातें में रू0 30,000/- (रू0 तीस हजार) भेजा है जिससे मेरे जीवन यापन में सहायता मिली है इसके लिए मैं सरकार की आभारी हूं।
Top1 india news