शिक्षा को बढ़ावा देने वाली है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- आरिफ खान
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,इकौना sharawasti में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर
डायट प्राचार्य श्री कमलेश कुमार की अध्यक्षता में दो दिवसीय वेबिनार का समापन हो गया।
कार्यक्रम में चर्चा हेतू शामिल शिक्षाविदों, विषय विशषज्ञों, एवं वक्ताओं का स्वागत डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा किया जाएगा।
वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ कौशल किशोर एव सूर्य कांत त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का संयोजन डायट प्रवक्ता श्री ओम प्रकाश यादव एवं संचालन श्री आदर्श कुमार सिंह द्वारा किया गया। वेबिनार में बनारस हिन्दू िश्वविद्यालय के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ लालता प्रसाद तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनीता जाय सवाल ,कामता प्रसाद,सुंदरलाल ,साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या की एसोसियेट प्रोफेसर डॉ शिखा वर्मा,दयानंद वैदिक डिग्री कालेज,उरई, जालौन के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ राम प्रताप सिंह,श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोंडा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चमन कौर,नेशनल पी ०जी० कॉलेज, लखनऊ के अशिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक सिंह, महामाया राजकीय डिग्री कालेज, sharawasti के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्याम नारायण वर्मा, मेरठ कॉलेज, मेरठ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हितेश सिंह एवं डायट के प्रवक्ता श्री गिरीश प्रसाद मिश्र,श्री दिव्य प्रताप, श्री मती केशा देवी, श्री जितेन्द्र कुमार, डॉ अमित कुमार पाठक,आदि ने परिचर्चा में शामिल होकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं जिसमे पूर्व प्राथमिक शिक्षा ,स्कूल शिक्षा, प्रोढ़ शिक्षा, उच्च शिक्षा,ड्रॉप आउट बच्चे ,तथा क्रियान्वयन आदि बिंदु ओ पर व्यापक स्तर पर समलोचनात्मक परिचर्चा हुई।
इस मौके पर डायट प्रवक्ता श्री नवी आलम अंसारी,श्री मती रेनू यादव,निजी संस्थान सत्य नारायण,उच्च शिक्षा संस्थान, तुलसी पुर sharawasti के प्राचार्य श्री सर्वजीत वर्मा,एवं प्रवक्ता श्री रवि चौधरी,श्री राम दिन यादव, श्री रोहित वर्मा,श्री जीवन लाल, श्री सुशील यादव, बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक और डी० एल० एड० प्र शिक्षु, एस०आर०जी०, एवं आर पी आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य डायट sharawasti श्री कमलेश कुमार ने वेबिं नार, में शामिल सभी शिक्षाविदों, विषय विशषज्ञों, वक्ताओं एवं अध्ययन अध्यापन ,क्षेत्र से जुड़े लोगो से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्य योजना पर आगे बढ़ने की सलाह दी और सभी का हार्दिक आभार बेयक्त किया।
टाप वन इंडिया न्यूज़