लक्ष्मणपुर बाजार से भिनगा को जाने वाली रोड जगह जगह हुई क्षतिग्रस्त दे रही है दुर्घटना को दावत
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:-आरिफ खान
श्रावस्ती जिले के लक्ष्मणपुर बाजार से भिन्गा को जाने वाली मार्ग इस तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है कि बड़े-बड़े गड्ढे ही नजर आते हैं
अगर बात की जाए लक्ष्मणपुर चौराहे की तो काफी जलभराव के साथ-साथ कीचर का भी अंबार लगा रहता है
जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है
इस रोड की हालात इतना ज्यादा बिगड़ चुकी है की संग्रामगंज और भुजंगा गावँ मे रोड ने तालाब का ही रूप धारण कर लिया है
इस रोड पर राहगीरों को सफर करने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है
आपको बताते चलें यह रोड सीधा जिला मुख्यालय को जाता है
इसी मार्ग पे रेहली के पास रोड इतना ज्यादा कट गया है/की
हल्की सी बारिश हो जाने पर
आवागमन बाधित हो जाता है
इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाया गया है लेकिन आज तक इस मार्ग पर कोई कार्य नही हुआ है/
जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है/