भोजपुरी में बन रही फिल्म “तू ही रब तू ही दुआ” की शूटिंग के लिए निर्माता एवं कलाकारों ने श्रावस्ती विधायक व गणमान्य लोगों से मिलकर क्षेत्र का किया भ्रमण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
जैसा की आपको विदित होगा कि हाल ही में भोजपुरी में बन रही फिल्म “तू ही रब तू ही दुआ” का फर्स्ट आउटलुक बलरामपुर के यूपीटी में संपन्न हुआ था और इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती मैं ही की जाएगी l
आज इसी सिलसिले में फिल्म के निर्माता धनराज इक्का तथा इस फिल्म के मुख्य कलाकार एकलव्य साहनी, दिवाकर मिश्र, छोटू पाठक, अटल शर्मा तथा राजन शुक्ला आदि ने सबसे पहले जनपद श्रावस्ती के इकौना कस्बे में स्थित प्रसिद्ध मंदिर बेचू बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे, पूर्व जिला पंचायत जितेंद्र शुक्ला तथा सत्या द आर्यन स्कूल के प्रबंधक तुषार सत्या से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के बारे में विधिवत जानकारी ली
इस मौके पर विधायक राम फेरन पांडे ने इस फिल्म की यूनिट को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमारे जनपद का नाम रोशन होगा साथ ही साथ क्षेत्र की तमाम प्रतिभाओं को अपना भविष्य सवारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतेंद्र शुक्ल व सत्या द आर्यन स्कूल के तुषार सत्या ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए पूर्ण सहयोग देने को कहा है
इस मौके पर समाजसेवी सिद्ध नाथ मिश्र लता बेचू बाबा के संरक्षक धनंजय मिश्र उर्फ गोपाल मौजूद रहे l
Top1 India News