पत्रकार समाज कल्याण समिति की तहसील स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- आरिफ खान
श्रावस्ती:जिले के तहसील जमुनहा के ब्लॉक सभागार कच्छ में जिलाध्यक्ष हसमत हुसैन खान के नेतृत्व में पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार आर्य रहे
विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष मल्हीपुर श्री दद्दन सिंह व एडीओ पंचायत कॉपरेटिव पन्ना लाल जी रहे
कार्यक्रम में पत्रकार समाज कल्याण समिति को मजबूत बनाने के बारे में सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी
और भी तमाम जो घटनाएं आए दिन पत्रकारों के साथ घटित हो रही हैं
उसको लेकर भी पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी-अपनी बात रखी
जिसको लेकर जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन ने कहा कि
आज का समय ऐसा होता जा रहा है की आए दिन पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं
सरकार समाज कल्याण समिति यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा
और इसके लिए हमारा संगठन रात दिन पीड़ित पत्रकारों के लिए समर्पित है और मै भी समर्पित रहूंगा,
उन्होंने आगे कहा कि सभी पत्रकार बंधु आपस में मधुर संबंध बनाए रखें, पत्रकार एकता को कभी भी अलग मत करें
संगठन और परिवार का मतलब ही यही होता है कि
सभी लोग आपस में मिलकर के एक
दूसरे की मदद करें और निष्पक्ष पत्रकारिता करें
तो विजय अवश्य प्राप्त होगी
इसी के संबंध में संतोष तिवारी जी ने दो शब्दों में बहुत ही अच्छी बात कही कि प्रदेश के सभी सम्मानित
पदाधिकारी और सम्मानित पत्रकार भाईयों को एकजुट रहना चाहिए और यदि किसी पत्रकार भाई को यदि कोई दिक्कत आती है तो उसका निवारण करना हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है।
इस दौरान पत्रकार नन्दकुमार गुप्ता ने भी अपनी संक्षिप्त बात को रखते हुए बस यही कहा कि
संगठन में ताकत तभी संभव होगी जब संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारी व सम्मानित पत्रकार एकजुट रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खां
जिला संगठन महामंत्री नफीस अहमद खान
तहसील अध्यक्ष भिनगा आरिफ खान
अरविंद कुमार यादव राजकुमार यादव बैजनाथ यादव पी. एन. पाठक नंद कुमार गुप्ता ,मोहित गुप्ता रामू हिंदुस्तानी संतोष तिवारी मोइनुद्दीन अंसारी रईस अहमद मो0शाह आजम याकूब अहमद भास्कर नाथ विश्वकर्मा सतीश त्रिपाठी अमित विश्वास रियाज अहमद इशरार अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
टॉप वन इंडिया न्यूज़