टॉप वन इंडिया न्यूज पर बड़ी खबर – मारपीट के मुकदमे का वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो नफीस अहमद खान
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसिला प्रसाद क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार दीक्षित हमराही टीम के क्षेत्र मे तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे कि मु0अ0सO 241/20 धारा 324,308 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर खास की सूचना पर इकौना बाइपास तिराहा निकट जगत जीत इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1. पवन शुक्ला पुत्र शिवदयाल शुक्ला निवासी रमवापुर डकाही थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
2. राजकुमार द्विवेदी उर्फ सकटे पुत्र निरहाराम दूबे निवासी ग्राम बेलहाराघव थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तारी टीम*
1-थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार दीक्षित, थाना इकौना
2- उप निरीक्षक श्री किसलय मिश्र थाना इकौना
3- का0 प्रवीण कुमार पाण्डेय थाना इकौना
4- का0 अख्तर आलम थाना इकौना/
Top1 India News