तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का कहर 3 हुए गंभीर रूप से घायल
1 min read
ब्यूरो नफीस अहमद खान
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का कहर 3 हुए गंभीर रूप से घायल
एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से ही टक्कर मार दिया. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना भिनगा से सिरसिया जाने वाली मार्ग पर रिन्जरी के पास का है. जहाँ तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से ही टक्कर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार उसी जगह पर गिर गए बाइक इतने तेज रफ्तार थी की बाइक के परखच्चे भी उड़ गए. तीनों घायल उसी जगह पर काफी देर तक तड़पते रहे कुछ देर बाद देखते ही देखें कुछ लोग इकट्ठा हो गए. और उनके द्वारा थाना कोतवाली भिन्गा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के जवानों ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिन्गा पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए बहराइच के लिए रेफर कर दिया है. जब की एक का जिला चिकित्सालय भिनगा में ही चल रहा है
जिसमें एक बाइक सवार समाल खान
पुत्र अली बहादुर खान ग्राम बन्ठिहवा रहने वाला है
तो दुसरा बाइक सवार सधाईपुरवा तराई का बताया जा रहा है/
टॉप वन इंडिया न्यूज
जनपद श्रावस्ती