जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द-पटनापुरवा में अन्नप्राशन कराया गया एवं ऊपरी आहार पर चर्चा करायी गयी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 14 सितम्बर 2020
जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र-पटनापुरवा विकासखण्ड हरिहरपुररानी में 06 माह पूर्ण कराने वाले बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। संदीप पुत्र श्री रामचन्द्र व श्रीमती पूजा एवं रामदीन पुत्र श्री विरेन्द्र व श्रीमती रामावती का अन्नप्राशन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कराया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र पर अन्नप्राशन के उपरान्त बच्चों की माताओं एवं उपस्थित अन्य महिलाओं को चर्चा के माध्यम से ऊपरी आहार पर परामर्श प्रदान किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं से घर पर बच्चों को दिये जाने वाले ऊपरी आहार की जानकारी प्राप्त की गयी। एवं सही प्रकार से ऊपरी आहार में सभी आवश्यक पोषक तत्वों को सम्मिलित करने हेतु भोज्य समूहों के प्रकार के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
06 माह से 02 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को ऊपरी आहार पुस्तिका से खाद्य पदार्थाें की विविधता, मात्रा, बारम्बारता, साफ-सफाई के सम्बन्ध में परामर्श दिया गया। ऊपरी आहार दिये जाने से पूर्व हाथ साबुन से धोने एवं ऊपरी आहार हेतु कटोरी चम्मच का उपयोग करने का परामर्श दिया गया। यह बताया गया कि कटोरी के उपयोग से ऊपरी आहार की मात्रा का पता चल जाता है। एवं अभिभावक को बच्चें को दिये जाने वाले ऊपरी आहार की मात्रा का पता चलता है। बच्चों का समय समय पर वजन कराने तथा समस्त टीकें लगवाने हेतु परामर्श दिया गया। अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों द्वारा अपने सर्वे परिक्षेत्र के अन्तर्गत गृह भ्रमण करते हुए लाभार्थियों एवं उनके अभिभावकों स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बन्धित विषय पर परामर्श प्रदान किया जा रहा हैं।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL