विभिन्न मुकदमों के 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट :-आरिफ खान
पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चला गया।
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री हौसला प्रसाद व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री तारकेश्वर पांडेय के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा निम्न कार्यवाही की गई-
*थाना को0 भिनगा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*
1- मु0अ0सं0 191/2020 धारा 147,148,149,452,323,504,506,428 भा0द0वि0 व 7 सीएल एक्ट में वांछित अभियुक्त टिकोरी उर्फ समयुद्दीन पुत्र अच्छन निवासी गड़रा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
2- मु0अ0सं0 82/2020 धारा 365 भा0द0वि0 व 3(II)V एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण *1-* शिवशंकर उर्फ मझले पुत्र जगदीश निवासी चिचड़ी *2-* महेश पाण्डेय पुत्र स्व0 उमानाथ निवासी टीचर कालोनी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
*3-* मु0अ0सं0 231/2020 धारा 354,452,323,504,506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रामधीरज पुत्र रामनरायन निवासी भवानीनगर थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
*थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*
1- मु0अ0स0 164/2020 धारा 452,376,506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रामबहोरी पुत्र हरीद्वारा निवासी मनवारिया दीवान थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
टाप वन इंडिया न्यूज़