जिलाधिकारी ने कृषि विभाग कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
कार्यालय में किसान सम्मान निधि का फॉर्म जमा करने आये किसानों से जाना उनका कुशल क्षेम।
श्रावस्ती 04 सितम्बर 2020जिलाधिकारी टी के शिबु ने सिरसिया रोड भिनगा में संचालित उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर टी ए सी केदारनाथ सैनी, विषय वस्तु विशेषज्ञ बजरंगी राम एवं आशुलिपिक सतीशकुमार जायसवाल अनुपस्थिति पाये गए इस अनुपस्थिति को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सभी अनुपस्थिति कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया है। वही टी ए सी केदारनाथ सैनी जो निरन्तर कई दिनों से अनुपस्थित है इनके खिलाफ अलग से भी कार्यवायी करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया है।
निरीक्षण के दौरान कैम्पस/कार्यालय में साफ सफाई दुरस्त न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करवाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया है, वही कार्यालय में दो बहुत पुरानी जीप खड़ी पाए जाने पर भी निष्प्रयोज्य जीप को तत्काल नीलामी की कार्यवाही कराने का निर्देश दिया है।
कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विशुनापुर के किसान मोहनलाल व परसा डेहरिया निवासी रफीक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आवेदन किया था किन्तु धनराशि हमारे खाते में नही आयी, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल कार्यवायी का निर्देश दिया है। और यह भी कहा कि किसानों को दफ्तर में बार बार बुलाया न जाय। वे जैसे ही कार्यालय किसी भी कार्य से आते है तो तत्काल उनकी समस्याओं को सुना जाय, और उसका निराकरण भी किया जाय।
जिलाधिकारी ने इस दौरान जिले के किसान भाइयों से अपील की है कि यदि उनके द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु आवेदन किया था परन्तु उनके खाते में धनराशि नही आई है तो वे जिलाधिकारी कार्यालय में अवगत करा सकते है।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL