10 लीटर शराब के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार जनपद बलरामपुर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जाकिर खान
थाना तुलसीपुर उपनिरीक्षक श्री राज किशोर वर्मा,आरक्षी विशाल कुमार, आरक्षी अमित कुमार द्वारा अभियुक्त रक्षा राम तिवारी पुत्र जुगुल शरण तिवारी निवासी हरपुर जनकपुर थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर को एक थैला देशी शराब(10 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया इसके संबंध में मु0अ0सं0 215/ 20 धारा 60( 1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
टॉप वन इंडिया न्यूज चैनल
जनपद बलरामपुर