श्रावस्ती एसपी ने 4 उपनिरीक्षक व 4 आरक्षी के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती:- जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने 4 उपनिरीक्षक व 4 कांस्टेबल का कार्यक्षेत्र बदल दिया।जिसमे उपनिरीक्षक रामप्रवेश को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी प्रभारी हरदत्त नगर गिरन्ट बनाया तो वही पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट प्रभारी रहे राजीव मिश्रा को प्रभारी यातायात बनाया गया वहीं प्रभारी यातायात रहे पवन कन्नौजिया को थाना सोनवा भेजा गया तो वहीं अरविंद मिश्रा को कोतवाली भिनगा से थाना मल्हीपुर हुए स्थानांतरण को निरस्त कर भिनगा कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया।
क0आरक्षी सूरज सिंह वर्मा को महिला थाना से कार्यालय सीसीटीएनएस,आरक्षी गौतम पांडेय को थाना इकौना से मीडिया सेल,आरक्षी उपेंद्र अवस्थी को पुलिस लाइन से मीडिया सेल तो वही आरक्षी आकाश कुमार को कोतवाली भिनगा से पुलिस लाइन भेजा गया।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL