युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले 02 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पांडेय थाना सिरसिया मय हमराही टीम दिनांकः24.08.2020 को क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मु.अ.स. 144/2020 धारा 323,504,506,324,308,326 IPC के 02 वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर चैलाही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
1.कुँवारे पुत्र नानबाबू
2.कन्हईलाल उर्फ कंधईलाल पुत्र कुँवारे निवासीगण चैलाही थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
घटना का संछिप्त विवरण- दिनांक 18 अगस्त 2020 को ग्राम चैलाही में शिवाला मंदिर के पास बच्चों के विवाद में लड़ाई- झगड़ा हुआ इस दौरान विपक्षीगणों द्वारा वादी रमेश कुमार का लड़का भरत लाल यादव निवासी चैलाही को गाली गलौज देते हुए मारा-पीटा गया जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आयी। जिस संबंध में थाना सिरसिया पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को वांछित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम-
*1-* SHO श्री मनोज कुमार पांडेय थाना सिरसिया श्रावस्ती
*2-* SSI श्री उमेश यादव थाना सिरसिया श्रावस्ती
*3-* HC जगत नारायन यादव थाना सिरसिया श्रावस्ती
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL