आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गयी शांति कमेटी की बैठक
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मो आसिफ खान
आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गयी शांति कमेटी की बैठक
आज दिनांक 28.07.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह के निर्देशानुसार द्वारा आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक सोनवा श्री दद्दन सिंह के नेतृत्व में थाना सोनवा पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शान्ति कमेटी की बैठक की गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग लॉकडाउन के नियमों व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर पर ही नमाज अदा करें सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर नमाज ना पढ़े, बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं, समाज में अराजकता एवं नफरत फैलाने वाले तत्वों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि पुलिस सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL