जिलाधिकारी ने ग्राम घोलिया का किया औचक निरीक्षण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 26 जुलाई 2020
जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोलिया का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया की गांव में लगे सोलर वाटर पंप विगत कई दिनों से खराब पड़ा है जिसे जिलाधिकारी ने तत्काल दुरुस्त करने निर्देश दिए इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणो का कुशल छेम जाना निरीक्षण के दौरान गांव के लोगो ने बताया की इस गांव में पानी निकासी और पेयजल की गंम्भीर समस्या है जिस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने गांव में सभी हैण्डपम्प का सर्वे कराकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिये है और गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया गया कि इस स्कूल में लगी टाईल्स टूटी तथा बाउन्ड्री वाॅल छोटी होने के कारण बाहर से जानवार आ जाते है। जिससे विद्यालय की स्थित अत्यन्त खराब पायी गई। जिसपर जिलाधिकारी ने गहरी नराजगी जताते हुए प्रधान प्रतिनिधि को विद्यालय के चारों और तार लगाने तथा विद्यालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये और कहाॅ कि यदि दुबारा निरीक्षण में कमी पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम घोलिया मजरा पटखौली में बने चेक डेम का भी निरीक्षण किया और डेम से निकलने वाले पानी से किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो पाये इसके भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द कुमार, तहसीलदार राज कुमार पाण्डेय उपस्थित रहें
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL