श्रावस्ती में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात स्वस्थ्य होकर लौटे घर,चिकित्सा अधीक्षक ने किया सम्मानित
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जुबेर अहमद
भारत समेत पूरा विश्व इन दिनों कोरोना के संकटकाल से जूझ रहा है ऐसे में पूरे डाक्टर स्टाप कोरोना संक्रमितों को ठीक करने में दिनरात कड़ी मेहनत से लगे हुऐ हैं और अधिकांश मरीज रिकवर होकर घर वापस भी लौट रहे हैं ऐसे में श्रावस्ती में भी बढ़ते हुऐ कोरोना संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन के साथ लोगो की चिंताओ को बढा रहा है यहां दो वर्षीय बालक से लगाकर 75 वर्षीय बुजुर्ग तक भी कोरोना से संक्रमित हो चके है लेकिन अच्छी खबर यह है कि सभी रिकवर होकर घर लौट रहे हैं।
जनपद में बुजुर्ग कोरोना पॉजटिव हो गये जिसके बाद उनको कोरोनटीन सेंटर लाने के बाद पूरे परिवार की जांच कराया गया जिसमें बुजुर्ग माता -पिता और बड़े भाई भी संक्रमित हो गये सभी को भंगहा कोरोनटीन सेंटर लाया गया।और आए हुए बुजुर्ग को चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीन कुमार द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों कों संतुष्ठ करते हुए विश्वास दिलाते हुए समझाया कि जल्द ठीक होकर घर वापस जायेंगे।वहीं एल वन में लगे स्वस्थ्य कर्मी के लगातार देख रेख में रहे सुबह योग करने के बाद दिन व रात तक डॉक्टर और नर्स लगातार हालचाल लेकर जांच कर दवा देते रहे।जिनके स्वस्थ्य होने पर चिकित्सकों द्वारा बुजुर्ग दम्पति को एल 1 हॉस्पिटल भंगहा से डिस्चार्ज कर बुके फूल देकर घर भेजा गया। स्वास्थ होकर खुशी जाहिर करते हुए चिकित्सकों को धन्यवाद देकर घर को रवाना हुए।
TOP1INDIA NEWS CHANNEL