जिलाधिकारी सुश्रीयशु रुस्तगी के निर्देश पर गुरुवार कोे समस्त उर्वरकसरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी की गई
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
उपरोक्त टीमोंका गठन तहसील
वार करते हुए निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में उप जिलाधिकारीएवं क्षेत्राधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी श्रावस्ती इकौना तहसील में उपजिलाधिकारी भिंनगा एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी तथा जमुनहा तहसील में उपजिलाधिकारी जमुनहा एवं जिला कृषि अधिकारी के द्वारा उर्वरकों केप्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई, जिसमें से 12 उर्वरक विक्रेताओं को कारणबताओ नोटिस तथा 16 नमूने गृहीत किए गये जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं कोनिर्देशित किया गया कि 266.50 पैसे में यूरिया एवं 1150 रु0 में डाई अमोनियमफास्फेट बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाये जिला कृषि अधिकारी आर पी राणा ने बताया है कि उचित दर पर विक्रय नाकरने वाले विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत कठोरकार्यवाही की जाएगी जिसके लिए उर्वरक विक्रेतास्वयं उत्तरदाई होंगे ा
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL