प्रवासियों श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराये अधिकारीगण-जिलाधिकारी श्रावस्ती
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
24जुलाई, 2020
उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार), कॅरियरकाउन्सिलिंग एवं हेल्प डेस्क की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी सुश्री यशुरुस्तगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला सेवायोजनअधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सेवायोजन पोर्टल पर प्रवासी श्रमिको का जोडाटा उपलब्ध है उन प्रवासी श्रमिकों को उनकी वर्तमान (स्किल) क्षमतानुरूप विभिन्नविभागों में संचालित सवेतन रोजगार, स्वतः रोजगार एवं ऋण संबंधी योजनाओं सेलाभान्वित कराया जाय। सेवायोजन पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण हेतु व्यापक प्रचारप्रसार किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर समस्त विभागों में संचालित सभीयोजनाओं को प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर सवेतनरोजगार,स्वतः रोजगार ऋण संबंधी रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। जनपद के प्रवासीकामगार/श्रमिक (कुुशल/अकुशल) का डाटा सेवायोजन पोर्टल ूूू www.sewayojan.up.nic.in के लागिन पर जनपदस्तर के समस्त विभाग जनसुनवाई लागिन आई0डी0 और पासवर्ड लागिन करके प्रवासी श्रमिकों का डाटा प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारीद्वारा जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से प्रवासिायोंको रोजगार मुहैया कराया जाये और इसकी सुूचना भी सेवायोजन पोर्टल पर लागिन कीजाये और प्रवासी श्रमिकों का डाटा विकास खण्डवार सेवामित्र एप पर अपलोड करे तथा डिपार्टमेन्ट आफिसर लागिन पर भी अपलोडकिया जाये। ताकि अपने-अपने व्लाकों में प्रवासी श्रमिकों की कॅरियर काउन्सिलिंगहेतु तिथि व रोस्टर निर्धारित करे, और प्रवासी श्रमिकों को उनकी दक्षतानुसारकॅरियर काउन्सिलिंग में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग मेंसंचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रवासियों को दी जाये तथा मनरेगा से जुड़ेप्रवासियों का डाटा भी संकलित कर उक्त पोर्टल पर अपलोड किया जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बी0जी0 शुक्ल,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार भरत कुमार मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी आर0बी0 चतुर्वेदी,एल0डी0एम0 अनल कुमार,, सहायक निदेशक मतस्य, जिला उद्यानअधिकारी, जी0एम0डी0आई0सी0 सहित, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं कमेटी के सदस्यउपस्थित रहें
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL