जिलाधिकारी ने भिनगा बाजार/मोहल्लों में पैदल भ्रमण कर लिया कंटेनमेंट जोन/ हॉटस्पॉट एरिया का जायजा
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 22 जुलाई 2020
बिना मास्क लगाये मिलने पर कई लोगों से वसूला गया जुर्माना और मास्क लगाने हेतु दी गई नसीहत।
कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जनपदवासियों से की सोशलडिस्टेंसिग के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील।
जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने भिनगा बाजार में पैदल भर्मण कर हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट एरिया का जायजा लिया। वही कंटेन्मेंट एरिया में लोगो को आवश्यक रोजमर्रा वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। भर्मण के दौरान जिन दुकानदारों और ग्राहकों एवं अन्य लोग बिना मास्क लगाये मिलने पर उन्हें संक्रमित बीमारी से बचाव हेतु मास्क लगाने की नसीहत भी दी गई।
जिलाधिकारी ने पुनः जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग न अपनाने तथा मास्क का प्रयोग भी न करने पर संक्रमण बढने की प्रबल संभावना बढ़ गई है। इसी का नतीजा है कि दिनों दिन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़़ रही है। जो बहुत ही चिंता का विषय है। अभी यदि हम इस बीमारी से बचने के लिए सजग नहीं हुए तो निश्चित ही इस बीमारी से और लोग संक्रमित होते जायेंगे। जीवन अमूल्य है इसलिए जनपदवासी अब सजग होकर कोरोना योद्धा की भूमिका में आवें और यह प्रतिज्ञाा करेें कि हम इस बीमारी से बचाव हेतु शोसल डिस्टंेसिंग का पालन करेंगे तथा अनिवार्य रुप से मास्क भी लगायेंगे और अनावश्यक रुप से घर से बाहर भी नहीं जायेंगे। यह प्रतिज्ञा अमल करके हम सब कोरोना बीमारी का डटकर मुकाबला करें ताकि इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सकें। और लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखा जा सकें।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्थित सभी दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों के संचालको एवं ग्राहको से अपील की है कि वे शोसल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। ताकि इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सकें।
जिलाधिकारी ने जिलें में और संक्रमण न फैलने पावें। इसके रोकथाम के लिए उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाध्याक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे और लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ ही मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमछा, तौलिया एवं दुपट्टा का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। इसके लिए लोगों का प्रेरित भी किया जाए। यदि किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाए तो सरकार द्वारा निर्धारित दंड स्वरुप उनसे जुर्माना भी वसूल कर रसीद भी दिया जाए।
जिलाधिकारी के जाएजा लेने के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, सहित संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहें।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL