नाबालिग युवती से गैंग रेप करने वाले वांछित अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
*पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप सिंह* द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र प्रताप पांडेय थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के *दिनांकः21.07.2020* को क्षेत्र मे तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे की मु.अ.स. 193/2020 धारा 376D,506 IPC के वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर खैरी मोड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया । मुकदमा उपरोक्त में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी शेष है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा हैं।
*✍️गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
*1-* मंशु अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*2-* इश्तियाक पुत्र निसार अहमद निवासी बारी मोहल्ला शास्त्री नगर थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*✍️गिरफ्तारी टीम-*
*1-* SHO श्री देवेंद्र प्रताप पांडेय कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*2-* SSI श्री अरविंद मिश्रा कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*3-* C विनोद चौधरी कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*4-* C ऋषभ गौड़ कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*5-* C कृष्ण मोहन कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*6-* C राजपाल वर्मा कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*7-* C प्रवीण यादव कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL