भिन्गा लक्ष्मणपुर मार्ग पर बाइक से गिरने पर गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित तीन लोग
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खां
भिन्गा लक्ष्मणपुर मार्ग पर बाइक से गिरने पर गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित तीन लोग
जनपद श्रावस्ती के भिन्गा लक्ष्मणपुर मार्ग का है यह कोई नई बात नहीं है आए दिन ऐसी घटना होती रहती है लोग गिर कर के और चोटिल हो जाते हैं इसी क्रम में आज दिनांक 15/072020 को ग्राम दुबे पुरवा निवासी सलीम पुत्र मजीद जो अपने गांव से भिनगा चिकित्सालय इलाज के लिए जा रहे थे तभी संग्राम गंज के पास में रोड ना सही होने के कारण बाइक सवार कटे हुए गड्ढे कि वजह से गिर गए जिससे उन्हें काफी चोट आई है घायल व्यक्ति सलीम पुत्र मजीद रियाज पुत्र नवाई रुखसाना पत्नी सलीम कटे हुए रोट के गड्ढे में गिर गए और गिरकर चोटिल हो गए तो वहीं स्थानिय लोग ने तीनो घायलो को उठाया यह घायल व्यक्ति दुबे पुरवा गांव के रहने वाले हैं उन्हे काफी चोट आई है कुछ ही समय में वहां पर काफी सांख्य मे लोग जमा हो गए और लोगों द्वारा घायलों को लक्ष्मणपुर चौराहे पर मोरिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहाँ पर घायलो का इलाज चल रहा है
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL