व्यापार मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन जनपद श्रावस्ती
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट हसमत हुसैन खान
कस्बा इकौना के व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की जारी गाईड लाइन जिसमे एक सप्ताह में पांच दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने व दो दिन प्रतिष्ठान के बंदी पर विरोध जताया। विरोध का कारण रोस्टर के हिसाब से एक दिन दाहिने तरफ की पटरी तथा दूसरे दिन बाएं तरफ की पटरी खुलने का विरोध किया I व्यापारियों की मांग थी की दोनों पटरियों की दुकानें पांचों दिन लगातार खुले तब हम सभी प्रतिनिधिगण जनपद के पांचों दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने ओर दो दिन की बंदी की गाइड लाइन का पालन करने पर हम सहमत हैं, रोस्टर के मुताबिक दुकान खोलने से गरीब दुकानदारों को एक दिन छोड़कर एक दिन दुकान खोलने की गाइड लाइन जारी की गई है जिसमें एक तरफ के दुकानदारों को सप्ताह में मात्र 2 दिन दुकान खोलने को मिलेगा जिससे गरीब दुकानदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी व्यापार मंडल ने आज कस्बे की सभी दुकानों को बंद करवा कर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्र को सौंपा है
इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित सहित तमाम पुलिस बल तैनात रहे
उप जिलाधिकारी इकौना ने कहा आप लोग शासन के गाइडलाइन के मुताबिक काम कीजिए
स्थिति सामान्य होने पर गाइडलाइन जारी होते ही दोनों पटरियो की दुकानें खुलवा दी जाएंगी. बैठक में कन्हैया कसौधन नगर अध्यक्ष , एहसान चौधरी नगर महामंत्री ,अनिल नैयर जिला महामंत्री , आलमगीर , युवा जिला अध्यक्ष , प्रभाकर रस्तोगी ,जय प्रकाश सोनी , बबलू गुप्ता , नान बच्चा , शिवकुमार , वसीम नियाज , सौरभ आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL