जनपद श्रावस्ती मे बाढ़ कहर लगातार जारी है 30 अधिक गांवो का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जुबेर अहमद
आपको बताते चलें की
जनपद के विकास खण्ड जमुनहा के
के अंतर्गत कई लोगो जमीन व मकान राप्ती नदी ने अपनी आगोस मे लेलिया है
तो वहीं
बढ़ईपुरवा के पास रोड कटजाने से बढ़ईपुरवा समेत 30 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय भिनगा से सम्पर्क टूट गया है
तो वहीं
जनपद के ग्रामसभा नंदलपुरवा में भी बाढ़ का असर देखने मिला जहाँ पक्की रोड कट जाने से राहगीरों की
परेशानी बढ़ गई है
आवागमन बाधित हो गया है।
क्षेत्र लोगो को आने जाने के लिए पानी को पार करना पड़ता है
जिसे लेकर कुछ लोगो ने अधिकारियों से अपील किया है कि किसी तरह से रोड की मरम्मत होजाये ताकि आवागमन दोबारा से चालू हो सके
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL