कोरोना से बचना है आसान – बस भीड़ से रहें सावधान घर में रहे-महफूज रहें – जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट हसमत हुसैन खान
श्रावस्ती 12 जुलाई 2020
जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 इस बीमारी का अभी तक कोई प्रभावशाली उपचार उपलब्ध नही हुआ हैं ऐसी स्थिति में उचित सावधानी एवं संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से बचाव द्वारा ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होने कहा है कि ’‘‘कोरोना से बचना है आसान-बस भीड़ से रहें सावधान’’, ‘‘घर में रहें-महफूज रहे
जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप स्वयं व अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का संदेश प्रसारित करते हुये राष्ट्रहित में समाज तथा देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिये शुरू की गयी इस जंग में सक्रिय भूमिका निभाते हुये शासन-प्रशासन को अपना सराहनीय योगदान देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगें और सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा व उपदर्श प्रदान करेगें।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहां की वे धैर्य एवं संयम रखें अफवाहों पर ध्यान न दें सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करें मास्क, अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलिया, दुपट्टा एवं बड़ी रुमाल का अनिवार्य रूप से उपयोग करे खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखकर स्वस्थ रहें। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित जिले के कंट्रोल रूम के नंबर 9454417486 पर फोन कर बता सकते निश्चित ही उन समस्याओं का निदान कराया जाएगा।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL